झुंझुनूं में रुक रुक कर हुई बारिश, पहली मावठ से किसानों के खिले चेहरे, जिले में बढ़ी ठिठुरन!
झुंझुनूं : प्रदेश में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर झुंझुनूं में भी दिखाई दिया. जिला मुख्यालय समेत आसपास ग्रामीण इलाकों में रात से ही हल्की बारिश हुई. ग्रामीण इलाकों में देर रात से ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया था. झुंझुनूं शहर में अलसुबह 4 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था. सुबह 8 बजे तक रुक रुक बारिश होती रही. अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं.
ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ गया है. इधर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. यह बारिश रबी की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. मावठ (रबी के मौसम में होने वाली हल्की बारिश) से फसलों को कई फायदे हो सकते हैं, विशेषकर सर्दियों की फसलों के लिए. यह फसल की वृद्धि और पैदावार में सुधार करने में मदद करती है. इसके प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं:
1. मिट्टी में नमी बढ़ाना: मावठ से मिट्टी में नमी बढ़ जाती है, जिससे फसलों को सिंचाई की आवश्यकता कम हो जाती है. यह छोटे और मध्यम किसानों के लिए फायदेमंद है.
2. फसल की वृद्धि में सुधार: गेहूं, जौ, सरसों और चने जैसी रबी फसलों को मावठ की नमी से बेहतर पोषण मिलता है, जिससे उनकी वृद्धि और उत्पादन बेहतर होता है.
3. खाद और पोषक तत्वों का असर: मावठ से मिट्टी में पहले डाली गई खाद या उर्वरकों का प्रभाव बढ़ता है, जिससे फसलों को पोषक तत्व अच्छी तरह से मिलते हैं.
4. तापमान संतुलन : मावठ के कारण तापमान में गिरावट आती है, जो फसलों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है. ठंडी फसलों को इससे विशेष लाभ होता है.
5. पानी की बचत: यदि सिंचाई के लिए पानी की कमी हो, तो मावठ प्राकृतिक रूप से पानी की आवश्यकता को पूरा करता है. हालांकि, बहुत ज्यादा या लगातार मावठ से नुकसान भी हो सकता है, जैसे पानी भर जाने से फसलों की जड़ें सड़ सकती हैं या पौधों में रोग लग सकते हैं.पर अभी तक की बारिश से किसानों में खुशी है.
मौसम विभाग ने आज झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलां में येलो अलर्ट जारी किया था. वही 24 दिसंबर घना कोहरा रहने की आशंका जताई है. तापमान की बात करें तो पिलानी मौसम केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वही न्यूनतम 12.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले रविवार रात को न्यूनतम 8.5 डिग्री दर्ज किया गया था.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:03 IST