New District 15 OSD apointed | नए जिलों को स्वरूप देने की तैयारी शुरू, लगाए 15 ओएसडी
जयपुरPublished: May 16, 2023 01:13:39 am
इनकी देखरेख में खड़ा होगा नए जिलों का ढांचा
जयपुर। घोषित किए गए नए जिलों को स्वरूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 15 नए जिलों में सोमवार को विशेषाधिकारी लगा दिए गए, जिनकी देखरेख में नए जिलों का ढ़ांचा खड़ा होगा।विशेषाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही दो माह से ठंडे बस्ते में पड़ी नए जिलों की घोषणा एक बार फिर चर्चा में आ गई है। कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश के अनुसार राजेन्द्र विजय को बालोतरा, हरजी लाल अटल को सांचोर, नम्रता वृष्णि को कुचामन-डीडवाना, खजान सिंह को केकड़ी, शुभम चौधरी को कोटपूतली-बहरोड़, पूजा कुमारी पार्थ को नीमकाथाना, अंजली राजोरिया को गंगापुरसिटी, सीताराम जाट को अनूपगढ़, शरद मेहरा को डीग, डॉ. ओमप्रकाश बैरवा को खैरथल, जसमीत सिंह संधू को फलौदी, प्रताप सिंह को सलूंबर, डॉ. मंजू को शाहपुरा, रोहिताश्व सिंह तोमर को ब्यावर और अर्तिका शुक्ला को दूदू नवगठित जिले में विशेषाधिकारी लगाया गया है।