Rajasthan

International Market Heavy Fall in Crude Oil Price Pratap Singh Khachariyawas satire Now BJP Government should reduce Petrol Diesel Prices | कच्चे तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, प्रताप सिंह खाचरियावास का व्यंग्य – अब तो BJP सरकार कम करे पेट्रोल-डीजल के दाम

Price Pratap Singh Khachariyawas satire BJP : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर व्यंग्य करते हुए बोले अब भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम तो कम करे।

राजस्थान में अब भाजपा सरकार आ गई है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम हैं। अब पाला बदल गया है। कांग्रेस आक्रमण मुद्रा में आ गई है। भाजपा पर निशाना साधते हुए राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, मैं सरकार से विनती करूंगा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। अगर कीमतें इतनी कम हो गई हैं तो केंद्र और राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए। कच्चा तेल बहुत सस्ता हो गया है तो जनता को सीधा कुछ फायदा पहुंचाएं। नई सरकार है दे दीजिए ज्यादा अच्छा लगेगा।

हममें क्या कमियां रहीं हम उसे देखेंगे

प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा, लोकतंत्र में जनता का फैसला स्वीकार करना पड़ता है। ये हमारी बड़ी हार है, हममें क्या कमियां रहीं हम उसे देखेंगे। ये सभी ने देखा है कि ये (भाजपा) लोग पूरा चुनाव सनातन और हिंदू मुसलमान पर लेकर गए। जिस प्रकार से लेकर गए उससे वर्किंग कमजोर होती है।

यह भी पढ़ें

गजेन्द्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत के वकीलों ने किया ऐसा आग्रह, सुनकर जज ने कहा – OK

वोटर को समझदार होना पड़ेगा

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कांग्रेस हमेशा काम के आधार पर चुनाव लड़ती है। वोटर को समझदार होना पड़ेगा और काम के आधार पर वोट देना पड़ेगा तो लोकतंत्र और भी मजबूत होगा।

भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री

नए सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं। इसके साथ ही दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा भी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। यह राजस्थान की 16वीं विधानसभा है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को शपथ दिलवाई थी।

यह भी पढ़ें

Video : वसुंधरा राजे ने नए CM भजनलाल शर्मा के सिर पर क्यों रखा हाथ, जानें बड़ी वजह

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj