Tech

iPhone is silently sending Photos app data to Apple know how to disable this feature in hindi | iPhone कर रहा आपके फोटो की चोरी! चुपचाप Apple को भेज रहा फोटो ऐप डेटा, इस फीचर को तुरंत करें ड‍िस्‍एबल; जानें तरीका | Hindi news, tech news

Last Updated:January 13, 2025, 11:16 IST

आईफोन का एक फीचर आपके फोटो का सारा डेटा Apple के साथ शेयर करता है. अगर आप चाहते हैं क‍ि आपका डेटा क‍िसी के साथ शेयर न हो तो आप इस फीचर को इनएक्‍ट‍िव कर सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे.. iPhone  कर रहा आपके फोटो की चोरी! चुपचाप Apple को भेज रहा फोटो ऐप डेटा

iPhone का एक फीचर आपके फोटो की सारी ड‍िटेल Apple को देता है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाह‍िए. खासतौर से उन लोगों के लिए ये खबर जरूरी है, जो अपने iPhone को अभी iOS 18 पर चला रहे हैं. अगर ऐसा है तो , यह नया डिफॉल्ट सेटिंग फीचर चुपचाप आपके फोटो ऐप डेटा को यूजर के कंसेंट यानी उसकी सहमत‍ि के बिना ही Apple को भेज रहा है. Apple के गोपनीयता दावों पर ये एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. iOS 18 का ये ड‍िफॉल्‍ट सेट‍िंग चुपचाप यूजर इंटरैक्शन इकट्ठा कर रहा है. iOS 18 के साथ, Apple ने ‘एन्हांस्ड विज़ुअल सर्च’ नाम का एक नया फोटो फीचर द‍िया है, जो यूजर्स को लैंडमार्क के आधार पर फोटो सर्च करने देता है.

सही जानकारी देने के ल‍िए यह डिफॉल्ट रूप से Apple के साथ कुछ डेटा शेयर करता है. अगर आप नहीं चाहते कि Apple आपके iPhone के फोटो ऐप पर नजर न रखे तो इस फीचर को आप इन एक्‍ट‍िव कर सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे.

यह भी पढ़ें : macOS यूजर हो जाएं सावधान, ये मालवेयर चुरा सकता है आपका सारा डेटा, जानिए कैसे

एन्हांस्ड विजुअल सर्च को इन एक्‍ट‍िव कैसे करें?1. अपने iPhone पर, iOS सेटिंग ऐप पर जाएं.2. ऐप्स में जाएं और फोटो सेलेक्‍ट करें .3. अब, एन्हांस्ड विजुअल सर्च ढूंढ़ें और इस फीचर को इन एक्‍ट‍िव करने के लिए टॉगल को बंद कर दें.

हालांकि, इस फीचर को एक्‍ट‍िव करने से यूजर AI सर्च फैस‍िल‍िटी का उपयोग करने से चूक सकते हैं, जहां लैंडमार्क के आधार पर फोटो ढूंढ सकते हैं. हालांक‍ि Apple गोपनीयता को लेकर काफी पारदर्शी है जो यूजर्स को यह सुनिश्चित करता है कि उनका डेटा सुरक्षित है. फिर भी, अगर आप इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं हैं तो आप एन्हांस्ड विजुअल सर्च को इन एक्‍ट‍िव कर सकते हैं.

एन्हांस्ड विज़ुअल सर्च, आईफोन के फोटो ऐप के लिए लाया गया है, यूजर्स को लैंडमार्क या लोकप्रिय स्थानों के आधार पर ऐप पर फोटो को खोजने में मदद करता है. यह फीचर यूजर्स को पसंदीदा परिणाम देने के ल‍िए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग (ML) मॉडल का इस्‍तेमाल करता है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 11:10 IST

hometech

iPhone कर रहा आपके फोटो की चोरी! चुपचाप Apple को भेज रहा फोटो ऐप डेटा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj