Jodhpur police accident airlift this soldier from know whole matter

Last Updated:April 07, 2025, 12:51 IST
जोधपुर विजिलेंस टीम के पुलिस अधिकारी और जवान बालोतरा में सड़क हादसे में घायल हुए. गंभीर घायल अनिल चौधरी को अहमदाबाद रेफर किया गया. आईजी विकास कुमार ने निगरानी की.X
बेहतर इलाज के लिए एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस द्वारा अहमदाबाद रेफर (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सड़क हादसे में घायल जवान अनिल चौधरी अहमदाबाद रेफर किए गए.आईजी विकास कुमार ने ऑपरेशन की निगरानी की.ग्रीन कॉरिडोर से घायल जवान को एयरलिफ्ट किया गया.
जोधपुर:- जोधपुर रेंज विजिलेंस टीम के कई पुलिस अधिकारी और जवान बालोतरा जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में किया गया. इस दुर्घटना में एक पुलिस जवान अनिल चौधरी को गंभीर चोटें आईं.
उन्हें एमडीएम अस्पताल में इलाज के बाद अब बेहतर इलाज के लिए तुरंत जोधपुर एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस द्वारा अहमदाबाद रेफर किया गया. घायल जवान को सर्वाइकल स्पाइन में चोटें आई थीं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. इस दौरान दो डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ उनके साथ इस एयर एंबुलेंस में साथ गए हैं.
ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल से एयरपोर्ट तकएयर एंबुलेंस ने ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से एमडीएम अस्पताल से जोधपुर एयरपोर्ट तक मरीज को सुरक्षित पहुंचाया. आईजी विकास कुमार ने इस पूरे ऑपरेशन की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि घायल जवान को समय पर बेहतरीन चिकित्सा सहायता मिले.
आईजी ने कहा कि सड़क हादसे के बाद से लगातार जवान के इलाज की मॉनिटरिंग की जा रही है और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जा रही है. अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में घायल जवान का इलाज शुरू किया गया है.
घायलों के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोरगौरतलब है कि सूचना पर बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया. इसके बाद घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 12:51 IST
homerajasthan
जेधपुर में घायल जवान को एयर एंबुलेंस से अहमदाबाद किया गया रेफर, कैसे हुआ हादसा