Sports

IPL 2021 shikar dhawan just 68 runs away from scoring most runs in a season of ipl

IPL 2021: शिखर धवन मौजूदा आईपीएल सीजन में 3 अर्धशतक के सहारे 551 रन बना चुके हैं. (PTI)

IPL 2021: शिखर धवन मौजूदा आईपीएल सीजन में 3 अर्धशतक के सहारे 551 रन बना चुके हैं. (PTI)

IPL 2021: आईपीएल 2021 के क्वालिफायर-2 में कुछ देर बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत केकेआर (KKR) से होगी. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मौजूदा सीजन में 551 रन बना चुके हैं. यदि वे मैच में 68 रन बना लेते हैं तो एक सीजन में सबसे अधिक रन बना लेंगे.

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का क्वालिफायर-2 कुछ देर बाद खेला जाना है. मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत केकेआर (KKR) से होगी. दिल्ली ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. दूसरी ओर केकेआर की टीम 2 बार चैंपियन बनी है. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. वे अब तक 551 रन बना चुके हैं. यदि वे 68 रन और बना लेते हैं तो वे आईपीएल के एक सीजन में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने पिछले सीजन में सबसे अधिक 618 रन बनाए थे. इसके अलावा धवन कभी भी एक सीजन में 600 से अधिक रन नहीं बना सके हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ऐसे में वे अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को जवाब भी देना चाहेंगे.

शिखर धवन आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने सबसे अधिक 626 रन बनाए हैं. हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. सीएसके के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 603 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं धवन ने 15 मैच में 39 की औसत से 551 रन बनाए हैं. वे अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 128 का है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने चुने 11 अतिरिक्त खिलाड़ी, धोनी का चहेता भी लिस्ट में

दिल्ली को फाइनल में मिली थी हार

दिल्ली की टीम लगाातर दूसरे सीजन में फाइनल में पहुंचना चाहेगी. पिछले सीजन में भी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. टीम के युवा कप्तान ऋषभ पंत ने लीग राउंड के बाद टीम को टाॅप पर पहुंचाया था. लेकिन टीम क्वालिफायर-1 में सीएसके से हार गई थी. सीएसके ने 3 बार टी20 लीग का खिताब जीता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj