IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कार्ट तोड़ा वॉर्नर का 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड | Abhishek Sharma Travis Head Became The Batsman To Score The Fastest Fifty For Hyderabad, Broke David Warner Record

17 साल के अभिषेक शर्मा हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने फ्रेंचाईजी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। अभिषेक ने इस मैच में 23 गेंद पर तीन चौके और सात सिक्स की मदद से 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 16 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। यह किसी भी SRH बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।
इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। अभिषेक के अलावा ट्रेविस हेड ने भी तूफानी पारी खेली। हेड ने 24 गेंद पर तीन सिक्स और 9 चौके की मदद से 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। यह SRH के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
SRH के लिए इस लिस्ट में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर ही हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर मोइसेस हेंरीक्वेस बने हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 2015 में हैदराबाद में खेले गए मैच में 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। छठे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज है।
मैच की बात करें तो हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने 278 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पुणे वारियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ 265 रन बनाए थे।