Honor Ceremony Of Nurses Corona Warriors Organized – नर्सेज कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित

एसएमएस के जेएमए सभागार में समारोह आयोजित

Jaipur एसएमएस के जेएमए सभागार में मंगलवार को निजी अस्पतालों में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स नर्सेज (corona worriors) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत निजी क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के हितों में भी प्रभावी कार्य किया जाएगा। साथ ही निजी चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्साकर्मियों, जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई है, उनको भी राज्य सरकार से पांच लाख की राशि दिलवाई जाएगी। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा प्रशासन डॉ. एसके परमार रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि बिलाडा बीसीएमओ डॉ. जितेंद्र चारण एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक डॉ. शशिकांत शर्मा रहे। कार्यक्रम में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तो कई समारोह आयोजित किए गए, लेकिन निजी क्षेत्र में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स के लिए यह पहला सम्मान समारोह है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में कार्यरत नर्सेज ,नर्सेज शिक्षक एवं नर्सिंग छात्र छात्राओं की समस्याओं को राज्य सरकार से वार्ता के माध्यम से हल कराया जाएगा। समारोह में स्वागत उद्बोधन में राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, स्वास्थ्य कल्याण नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सतीश अवस्थी, आरआर नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल राजकुमार गिल, देवेंद्र यादव, ओम प्रकाश स्वामी, विशाल टाक मौजूद रहे।