IPL 2025 Super Over: 5 बॉल में ऑलआउट हुई राजस्थान रॉयल्स का टीम, नहीं खेल पाए पूरा सुपर ओवर

Last Updated:April 17, 2025, 05:43 IST
IPL 2025 Super Over दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया. मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान पूरा सुपर ओवर खेले बिना ही ऑलआउट हो गई. मैच में भरपूर ड्रामा देखने …और पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान ने 4 विकेट पर 20 ओवर में इतने ही रन बनाए. मामला सुपर ओवर में पहुंचा जहां दिल्ली ने बाजी मारी. राजस्थान की टीम सुपर ओवर भी पूरा नहीं खेल पाई और ऑलआउट हो गई.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर मुकाबला अपने नाम किया. सांसे रोक देने वाले मैच में भरपूर ड्रामा देखने को मिला. दिल्ली के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और मुकाबले से राजस्थान को बाहर कर दिया. पहले पारी का आखिरी ओवर लेकर आए और 9 रन नहीं बनाने दिया. इसके बाद सुपर ओवर में ऐसी गेंदबाजी की जिसने राजस्थान को ऑलआउट कर दिया.
सुपर ओवर में ऑलआउट हुआ राजस्थान राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद मिचेल स्टार्क ही चुना. पहली बॉल शिमरोन हेटमायर के पैर पर डाली और कोई रन नहीं बना. अगली बॉल पर चौका खाया लेकिन फिर तीसरी बॉल फिर से सटीक बॉल डाली जिस पर 1 रन बना. चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका लगाया नो बॉल हुई और फ्री हिट मिला. जिस बॉल पर बल्लेबाज फायदा उठाते हैं उस पर रियान रन आउट हो गए. अगली बॉल पर यशस्वी जायसवाल भी रन आउट हो गए. राजस्थान की टीम 5 बॉल खेलकर ऑलआउट हो गई.
5 बॉल में राजस्थान कैसा हुआ ऑलआउटसुपर ओवर में दोनों ही टीम को अपने तीन तीन बल्लेबाज उतारने की इजाजत होती है. दोनों ही टीम को 6-6 बॉल यानी एक ओवर खेलने का मौका मिलता है. क्रिकेट के नियम के मुताबिक आखिरी बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी नहीं कर सकता. इसी वजह से सुपर ओवर में अगर किसी टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए तो वो ऑलआउट हो जाती है. राजस्थान की टीम सुपर ओवर में रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के आउट होने की वजह से ऑलआउट हो गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 17, 2025, 05:43 IST
homecricket
5 बॉल में ऑलआउट हुई राजस्थान रॉयल्स का टीम, नहीं खेल पाए पूरा सुपर ओवर