IPL Match Ticket: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच आज.

Last Updated:April 28, 2025, 18:03 IST
IPL Match Ticket: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 47वां मैच खेला जाएगा. पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
IPL Match Ticket
हाइलाइट्स
जयपुर में आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी, 3 लोग गिरफ्तार.2.27 लाख रुपए के टिकट दोगुने दाम में बेच रहे थे.राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का मैच आज जयपुर में.
IPL Match Ticket: आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दशकों के बाद इस मैच को लेकर काफी उत्साह है. क्रिकेट फैंस घंटों धूप में लाइन में लगकर टिकट खरीदते हैं. लेकिन जयपुर में आईपीएल टिकटों को ब्लैक करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी के चलते जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों में टिकटों की कालाबाजारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर कमिश्नरेट पुलिस क्राइम ब्रांच ने लालकोठी और गांधी नगर थाना इलाके में छापा मारकर इन लोगों को पकड़ा. इनके पास आईपीएल के 2200 रुपए वाले 80 टिकट और 3200 रुपए वाले 16 टिकट, कुल 96 टिकट मिले हैं, जिनकी कीमत 2.27 लाख रुपए है. ये लोग 2400 रुपए वाले टिकट को 4000 में और 3200 रुपए वाले टिकट को 5000 में बेच रहे थे. पुलिस के अनुसार, नाटाणियों का रास्ता किशनपोल बाजार निवासी संदीप नाटाणी और कंवर नगर ब्रह्मपुरी निवासी चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. संदीप के पास 2400 के 40 और चंद्र प्रकाश के पास 3200 के 16 टिकट मिले हैं, जिनकी कीमत 1.47 लाख रुपए है. वे 2400 वाले टिकट को 4000 रुपए में और 3200 वाले टिकट को 5000 रुपए में बेच रहे थे.
मैच से पहले इलाकों बिकते हैं टिकट जयपुर में आईपीएल टिकटों को लेकर हर बार विवाद और धांधलेबाजी होती है. सबसे ज्यादा टिकटों की कालाबाजारी होती है. लोग मैच से 1-2 दिन पहले स्टेडियम के आसपास के इलाकों में टिकट बेचते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती भी है, लेकिन लोग चोरी-छिपे लगातार टिकटों की कालाबाजारी करते रहते हैं. इस बार जयपुर पुलिस ने मसाला चौक, नेहरू बाल उद्यान और अन्य जगहों पर डमी कैंडिडेट बनकर टिकट खरीदने पहुंचे और मौके पर ही ऐसे लोगों को पकड़ लिया जिनके पास सही सीरियल नंबर वाले ऑरिजनल टिकट थे. हर मैच से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर लोग घंटों धूप में खड़े रहकर लंबी लाइन लगाकर टिकट खरीदते हैं, खासतौर पर स्टूडेंट्स जो ₹500 वाली स्टूडेंट्स टिकट से मैच देखना चाहते हैं. लेकिन टिकटों की कालाबाजारी के चलते क्रिकेट फैंस को हर बार निराशा ही हाथ लगती है.
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन का 47वां और जयपुर में तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए जीतना जरूरी है, नहीं तो वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं. अब तक हुए 9 मैचों में से 7 मैच हार चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं. अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत लेती है तो उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी, लेकिन हारने पर वह लगभग बाहर हो जाएगी. लगातार हार से राजस्थान रॉयल्स के फैंस निराश हैं क्योंकि टीम अपने घर में भी लगातार मैच हार रही है. फिर भी क्रिकेट फैंस राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को खेलते देखना चाहते हैं. इस मैच के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चौथा मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन का जयपुर में आखिरी मैच 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 28, 2025, 18:03 IST
homerajasthan
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच, टिकटों की जमकर कालाबाजारी