IPL Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी पर लुटाए 23 करोड़, इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी है. पिछले साल सनराइजर्स की टीम फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, उन्हें फाइनल में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. सनराईजर्स ने अपनी टीम में प्लेयर्स को जगह दी है. देखना होगा कि अगले साल यानी आईपीएल 2025 में उनकी टीम कैसा परफॉर्म करती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पिछले साल फाइनल में हार मिली थी. टीम अब तक सिर्फ 2016 में ही चैंपियन बन सकी है. उस दौरान टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे. टीम ने 2013 में अपना पहला आईपीएल खेला था. जहां वे प्लेऑफ में पहुंचे थे लेकिन चौथे स्थान पर रहे थे. सनराइजर्स ने 2016 के सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता, फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हराया.
IPL 2025 Retention List: फ्रेंचाईजी ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, पंत-अय्यर हुए बाहर, देखें कौन-कौन से खिलाड़ी हुए रिटेन?
हेनरिक क्लासेन को दिए 23 करोड़सनराइजर्स हैदराबाद ने विदेशी प्लेयर्स पर जमकर पैसे खर्च किए हैं. उन्होंने 23 करोड़ में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया है. पैट कमिंस को 18 करोड़ तो वहीं, ट्रेविस हेड को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वहीं, 2 भारतीय अभिषेक शर्मा और नीतिश रेड्डी को क्रमश: 14 और 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
हैदराबाद द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस , अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी
Tags: Indian premier league, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 18:46 IST