IPS Sadanand: अखबार हॉकर से IPS सदानंद वसंत बने अब NIA के नए चीफ, 26/11 के आतंकियों से किया था मुकाबला | IPS Sadanand Vasant from newspaper hawker now becomes the new Chief of NIA, had fought with the terrorists of 26/11

महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले वसंत ने पुणे विश्वविद्यालय से डाक्टरेट की डिग्री ली है। नौकरी के दौरान ही उन्होंने 2005-06 में हम्फ्री फैलोशिप प्राप्त की और ‘आर्थिक अपराध और संगठित अपराध और इसकी प्रकृति’ जैसे विषयों का अध्ययन किया। IPS सदानंद वसंत ने ICAI कॉस्ट अकाउंटेंट्स की डिग्री ली है। बसंत सीआरपीएफ में आईजी और मीरा भायंदर वसई विरार के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं।
पुलिस लाइन में अखबार डालने वाला बना IPS
वसंत का बचपन तंगहाली में बिता। आर्थिक स्थिति सही नहीं थी और पिता का साया भी जल्द ही सिर से उठ गया। मां ने बड़ी मुश्किलों से पाला। इसी तंगहाली में उन्होंने पढ़ाई की। वह स्कूल जाने से पहले पुणे की पुलिस लाइन में अखबार डाला करते थे। यहीं से पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा बलवती हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह लाइब्रेरी में काम करने लगे और यहीं की पुस्तकों से यूपीएससी की पढ़ाई की। इसके बाद 1991 में उन्होंने वह आईपीएस बन गए।