National

IPS Story: कौन संभालेगा पीएम के सिक्‍योरिटी की जिम्‍मेदारी? कब पास की UPSC परीक्षा

IPS Story, IPS Harinath Mishra, PM Security: किसी भी देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे अहम मानी जाती है. भले ही देश के पीएम की सुरक्षा में एसपीजी कमांडो (SPG Commandos) लगे हों, लेकिन वह जिसके दिशा निर्देश में काम करते हैं. वह सीनियर भारतीया पुलिस सेवा का आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) होता है. अभी शुक्रवार के एक आदेश में केंद्र सरकार ने सीनियर आईपीएस अफसर हरिनाथ मिश्रा (IPS Harinath Mishra) को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया है. नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी (ACC) ने इसे मंजूरी दी है.

हरिनाथ मिश्रा अब प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा संभालेंगे. यह सुरक्षा उनके आधिकारिक आवास पर दी जाती है. ऐसे में तमाम लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी हैं कि आखिर प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्‍मा संभालने वाले यह आईपीएस अधिकारी हैं कौन? और उन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा कब पास की? हरिनाथ मिश्रा की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी, जो आईएएस-आईपीएस बनकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हों.

किस बैच के आईपीएस हैं हरिनाथ मिश्राआपको बता दें कि कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा)के पद पर नियुक्‍त किए गए हरिनाथ मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का लेखा जोखा रखने वाली आधिकारिक वेबसाइट ips.gov.in पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक हरिनाथ मिश्रा मूल रूप बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्‍म 2 जुलाई 1965 को हुआ था. एमएससी तक की पढ़ाई करने वाले हरिनाथ मिश्रा ने वर्ष 1989 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की, जिसके बाद वह आईपीएस के रूप में सेलेक्‍ट हुए ट्रेनिंग के बाद उन्‍हें 1990 बैच का आईपीएस बनाया गया. 20 अगस्‍त 1990 को उन्‍हें केरल कैडर आईपीएस नियुक्‍त किया गया.

UPSC Toppers Story: 2023 के UPSC टॉपर को कहां मिली नौकरी? दूसरे और तीसरे नंबर के टॉपर्स को कौन सा कैडर?

2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्‍ति पर हैं मिश्रा आईपीएस हरिनाथ मिश्रा 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्‍ति पर हैं. वर्तमान में वह अभी इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी में स्पेशल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं. अब वह स्‍वगत दास की जगह प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा)का पद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG)का प्रमुख होता है. बता दें कि एसपीजी ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहती है.

पांच बार दी UPSC परीक्षा,अब BPSC में लहराया परचम, बनेंगे सरकारी अफसर

Tags: IPS Officer, IPS officers, Success Story, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 16:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj