iqoo 15 soon coming to india expected specifications and price gaming smartphone- iQOO 15 की भारत में जल्द होगी एंट्री, कीमत और फीचर्स हुए लीक, गेमिंग के लिए होगा परफेक्ट

iQOO 15 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसकी शुरुआत चीन में पहले ही हो चुकी है. ये स्मार्टफोन गेमर्स और पावर-यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गेया है और इसमें हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर मौजूद है. फिलहाल कंपनी ने भारत में आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन अनुमान है कि यह नवंबर 2025 में ग्लोबल मार्केट में जैसे भारत, यूएई और अमेरिका में उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iQOO 15 की सबसे खास बात इसकी 7000mAh बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा शामिल है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जो बेहतर फोटोग्राफी का एक्सपीरिएंस देंगे.
iQOO 15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा, जो अपडेटेड और बढ़ियां सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा.
इसके अलावा, iQOO 15 में गेमिंग-फोकस्ड चिप दी गई है, जो गेमिंग के दौरान अतिरिक्त परफॉर्मेंस देती है. एनोडाइज्ड पंच-डिस्प्ले और मेटैलिक रिम्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं.
कुल मिलाकर, यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी लाइफ का बेहतरीन कंबीनेशन पेश करता है और भारतीय मार्केट में इस फेस्टिव सीज़न का एक हाई-एंटिसिपेटेड स्मार्टफोन बनकर उभर सकता है.
कितनी होगी कीमत?कीमत की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO 15 भारत में लगभग ₹59,999 में उपलब्ध हो सकता है. वहीं यूएई में इसकी कीमत लगभग AED 2,779 (₹66,000) और अमेरिका में USD 800 (₹70,000) हो सकती है. अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए यह कीमत अपर मिड-रेंज सेगमेंट के लिए बड़ा कंपीटीशन जा रही है.
अगर iQOO 15 की कीमत लगभग ₹60,000 के करीब बनी रहती है, तो ये गेमर्स और टेक-एंथुसियास्ट्स के लिए प्रीमियम और वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन साबित हो सकता है.



