World
Iran-backed attack on US military base in Iraq with rockets and missil | इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर रॉकेट और मिसाइलों से अटैक, ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक’ ने ली हमले की जिम्मेदारी

नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2024 04:22:34 pm
US Military Attacked: ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक’ नामक संगठन इससे पहले इराक और सीरिया में कई हमलों को अंजाम दे चुका है। 18 जनवरी को इसने कुवैत से उड़े एक अमेरिकी MQ9 रीपर ड्रोन को भी इसी संगठन ने मार गिराने का दावा किया था।
US Military Attacked
इराक में अमेरिका के सैन्यअड्डे पर रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है। इस हमले में अमेरिका के कई सैनिक घायल हो गए हैं। मध्य-पूर्व में जारी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इराकी सेना से भी एक सैनिक के घायल होने की खबर आई है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।