Iran executes four people accused of links to Israel’s Mossad | मोसाद से कनेक्शन के आरोप में ईरान ने 4 लोगों को दी सरेआम फांसी

नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 02:08:06 pm
Iran’s Strict Punishment: ईरान में हाल ही में 4 लोगों पर एक गंभीर आरोप लगा जिसके बाद उन्हें फांसी की सज़ा दी गई। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।
Execution in Iran
जब से इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से इज़रायल और ईरान (Iran) के बीच संबंधों में भी खटास बढ़ गई है। ईरान लंबे समय से हमास और फिलिस्तीनियों का समर्थक रहा है और इज़रायल के फिलिस्तीनियों के खिलाफ अत्याचार से ईरान भी नाराज़ है। ईरान ने इस युद्ध को रोकने की भी कोशिश की है, पर इज़रायल ने ईरान की बात नहीं मानी। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे इज़रायल और ईरान के बीच संबंधों में पड़ी दरार और भी बढ़ सकती है। हाल ही में ईरान में 4 लोग पकड़े गए हैं और इन चारों का इज़रायल से कनेक्शन है। यह कनेक्शन इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) से है।