यहां आकर याद आ जाएगा बचपन, एक या दो नहीं 81 तरह की तितलियां मोह लेंगी आपका मन

उदयपुर. राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर सिर्फ अपने भव्य होटलों, महलों और शैल शिखरों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है. यहां और भी बहुत कुछ है. खासतौर से तितलियां आपका यहां स्वागत करेंगी. तरह तरह की रंग बिरंगी मन लुभावन तितलियों को यहां एक पार्क में संजोया गया है. इन्हें देखकर सैलानियों का मन खुश हो जाता है.
रंग बिरंगी तितलियों को देखना बच्चों के साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आता है. आज हम आपको उदयपुर शहर की ऐसी ही एक जगह के बारे में बताना जा रहे हैं जहां दर्जनों तितलियों को एक साथ देख पाएंगे. उदयपुर शहर के मेवाड़ जैव विविधता पार्क के अंदर बटरफ्लाई जोन विकसित किया गया है. इसमें एक या दो नहीं बल्कि पूरे 81 तरह की खास प्रजातियों की तितलियों को देखा जा सकता है.
बच्चों को ज्ञानउदयपुर शहर के अंबरी इलाके में ये बटरफ्लाई पार्क है. इसके अंदर विभिन्न प्रकार की तितलियों की जानकारी बच्चों को दी जाती है. किस तरह यह तितलियां हैं, इकोसिस्टम में इनका किस तरीके का योगदान रहता है. वनरक्षक संतोष भाटी बताती हैं तितलियों को देखकर यहां आने वाले पर्यटक काफी खुश होते हैं. अलग-अलग तरह की रंग बिरंगी तितलियां यहां देखने मिलती है. उनके लिए कई तरह के रंग बिरंगे फूल वाले पौधे यहां लगाए गए हैं.
याद आ गया बचपनइंदौर से यहां आयी एक सैलानी दिशा बताती हैं उन्हें जब पता चला कि यहां पर बटरफ्लाई पार्क बना हुआ है तो इसे देखने के लिए वो उत्साहित थीं. यहां पर उन्होंने कई तरह की तितलियों की प्रजातियां देखीं. साथ ही यहां लगे हुए साइन बोर्ड से उनकी जानकारियां भी लीं. तितलियों को देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है.उन्हें भी अपने बचपन की याद आने लगी.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:52 IST