IRCTC : उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला, यूपी के इन शहरों से गुजरेगी, नोट करें तारीख

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा से सफर कर रहे रेल यात्रियों को कुछ परेशानी हो सकती है. उदयपुर खजुराहो ट्रेन का रूट बदला जा रहा है. ये ट्रेन झांसी-ललितपुर-खजुराहो के रास्ते चलेगी. हालांकि ये मार्ग परिवर्तन सिर्फ एक दिन के लिए है.
रेल यात्रियों के लिए यह खबर बड़े काम की है. उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल दिया गया है. फिलहाल ये परिवर्तन सिर्फ एक दिन के लिए है. यात्री इसकी तारीख नोट कर लें. ये ट्रेन 8 जून को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ललितपुर-खजुराहो होकर चलाई जाएगी. इससे भीलवाड़ा सहित उदयपुर से खज़ुराहो की तरफ जाने वाले रेल यात्रियों को कुछ समस्याएं हो सकती हैं.
उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन के लिए महोबा-कुलपहाड़ के बीच 21.44 किमी लंबे रेल खंड पर रेल लाइन दोहरीकरण, चरखारी रोड स्टेशन का D क्लास से B क्लास में उन्नयन और महोबा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
भीलवाड़ा से बिहार सीधी कनेक्टेविटीराजस्थान का भीलवाड़ा जिला औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में उद्योग हैं. इन उद्योगों में लाखों की तादाद में प्रवासी श्रमिक और मजदूर हैं. इसमे बड़ी संख्या बिहार , झारखंड , मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लोगों की है. ऐसे में रेलवे यातायात उनके लिए काफी आसान और सस्ता माना जाता है. इसके माध्यम से यह अपने घर जाते हैं और इसी ट्रेन के माध्यम से यह श्रमिक अपने रोजगार जिले यानी भीलवाड़ा पहुंचते हैं. रेल ही इनके आने जाने का साधन है.
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 17:18 IST