IRCTC Tour Package: अयोध्या से रामेश्वरम तक होंगे दर्शन, 20 दिनों की यात्रा के लिए बस इतना है किराया

नई दिल्ली. राम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, राम भक्तों की मांगों को देखते हुए आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए शानदार और किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है. दिल्ली से शुरू हो रही इस यात्रा में अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. इस ट्रेन से पूरी यात्रा 20 दिन में पूरी होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट के दर्शन कराए जाएंगे. अयोध्या से ये ट्रेन जनकपुर जाएगी, जहां राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम से चलकर ये ट्रेन 20वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सावन में करें महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज
डेस्टिनेशन कवर-अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाटनंदीग्राम- भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंडजनकपुर- राम-जानकी मंदिरसीतामढ़ी- सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिरबक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिरवाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरतीसीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी- सीता माता मंदिरप्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिरश्रृंगवेरपुर- श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौराचित्रकूट- गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिरनासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिरहम्पी- अंजनाद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिररामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडीकांचीपुरम- विष्णु कांची, शिव कांची और कामाक्षी अम्मन मंदिरभद्राचलम- श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर
कितने का है टूर पैकेजपैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट कैटेगरी में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 73,500 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 84,000 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 67,200 रुपये चार्ज है.
इसके अलावा सुपीरियर कैटेगरी में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 84,000 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 94,500 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 77,700 रुपये चार्ज है.
टूर पैकेज की खास बातेंपैकेज का नाम- Shri Ramayana Yatra By Bharat Gaurav Tourist Trainकितने दिन का होगा टूर – 19 रात और 20 दिनप्रस्थान करने की तारीख – 24 अगस्त, 2022बोर्डिंग पॉइंट- दिल्ली सफदरजंग, टूंडला, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊडिबोर्डिंग पॉइंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा, मथुरा, दिल्ली सफदरजंगक्लास- थर्ड एसी
ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: शिरडी और ज्योतिर्लिंगों के करना चाहते हैं दर्शन, ₹18,450 में 11 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी
कैसे करा सकते हैं बुकिंगइस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
Tags: Indian Railways, Irctc, Ramayana, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 08:50 IST