IRCTC का नया टूर पैकेज : बैंकॉक और पटाया की 6 दिन की ट्रिप, नए साल पर लें जबरदस्त फील
उदयपुर : भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने नए साल 2024 के मौके पर एक खास टूर पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में 6 दिन और 5 रातों का रोमांचक यात्रा अनुभव मिलेगा, जिसमें पर्यटक बैंकॉक और पटाया की प्रमुख जगहों का दौरा करेंगे. यह टूर 27 दिसंबर 2023 को जयपुर से शुरू होगा और 1 जनवरी 2024 को वापस लौटेगा.
इस टूर पैकेज में शामिल हैं, बैंकॉक में सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेंपल एंड सिटी टूर ऑफ बैंकॉक और पटाया में कोरल आइलैंड, टिफनी शो जैसी प्रमुख स्थलों की सैर. यात्रा के दौरान पर्यटकों को थ्री स्टार होटल्स में ठहराया जाएगा और हर दिन ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर की व्यवस्था इंडियन रेस्टोरेंट्स में की जाएगी. इसके अलावा, सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एसी डीलक्स बसों से होगा, जिसमें प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा और टूर गाइड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
पैकेज की कीमतें पैकेज की कीमतें इस प्रकार हैंसिंगल ऑक्यूपेंसी: 75,675 रुपये- डबल शेयरिंग: 64,695 रुपये- ट्रिपल शेयरिंग: 59,910 रुपये इसके अलावा, 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए बेड सहित किराया 59,910 रुपये और बिना बेड का किराया 52,075 रुपये तय किया गया है। 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 32,805 रुपये है.
यात्रा का कार्यक्रमयह टूर जयपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 27 दिसंबर की रात 10:35 बजे शुरू होगा और अगले दिन 28 दिसंबर की सुबह बैंकॉक पहुंचेगा। 28 से 31 दिसंबर तक बैंकॉक और पटाया में दर्शनीय स्थलों का दौरा किया जाएगा. 31 दिसंबर को सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क की सैर के बाद, 1 जनवरी को बैंकॉक से वापसी की फ्लाइट होगी.
जानकारी और पंजीकरणइस टूर पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट [www.irctctourism.com](http://www.irctctourism.com) पर जाकर देखा जा सकता है. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह के अनुसार, यह पैकेज सभी पर्यटकों के लिए खुला है, लेकिन फ्लाइट केवल जयपुर एयरपोर्ट से ही संचालित होगी.
Tags: Bihar News, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 10:24 IST