Irish chef Alan Fisher creates 2 new Guinness World Records | आयरिश शेफ एलन फिशर का कमाल, बनाए दो नए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 01:55:15 pm
Two New Guinness World Records: एक आयरिश शेफ ने हाल ही में कमाल कर दिखाया है। जापान में काम करने वाले आयरिश शेफ ने 2 नए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
Alan Fisher
दुनिया में लोग अलग-अलग काम करते हुए रिकॉर्ड बनाते हैं। कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे होते हैं जो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज हो जाते हैं। समय-समय पर लोग अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराते हैं। लोग ऐसा नए रिकॉर्ड्स बनाकर या पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर करते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में आयरलैंड (Ireland) के एक शेफ ने कर दिखाया है। इस आयरिश शेफ का नाम एलन फिशर (Alan Fisher) है और एलन जापान (Japan) के मात्सुए (Matsue) शहर में अपना रेस्टोरेंट चलाता है जिसका नाम क्योजिन स्टूहाउस (Kyojin Stewhouse) है। हाल ही में एलन ने अपने नाम दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स कर लिए हैं।