Health
पेड़ है या दवाईयों की फैक्ट्री! गंभीर से गंभीर मर्ज का मिलेगा इलाज, फूल से….
कुदरत ने हमें कई नेमतों से नवाजा है. हमारे इर्दगिर्द पाए जाने वाले पेड़-पौधे इन्हीं में से एक हैं. कई पेड़-पौधों में कमाल के औषधीय गुण पाए जाते हैं. ऐसा ही एक पेड़ है अमलतास. यह पेड़ मुख्यतः गर्म इलाकों में उगता है. इसे ऑर्नामेंटल पेड़ के रूप में सड़कों और पार्क के किनारे लगाया जाता है. (रिपोर्टः रोबिन/ श्रीनगर गढ़वाल)