Entertainment
विलेन बनने का सपना देखता था ये हीरो, लीड रोल में हुआ फ्लॉप

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने अपने बॉलीवुड करियर को 12 सालों में सिर्फ एक हिट और एक सुपरहिट दी. फिल्ममेकर्स ने बार-बार भरोसा दिखाकर फिल्म का लीड हीरो बनाया. लेकिन, हर बार ये एक्टर फ्लॉप साबित हुआ. अब ये एक्टर 375 करोड़ी फिल्म में नजर आने वाला है, वो सपना लेकर जो वो बचपन से देखा करता था.