क्या कल रहने वाला है सबसे ठंडा दिन? सर्द हवा और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने क्या दी चेतावनी, जानें IMD अपडेट delhi weather update for thursday 8 january imd forecast and yellow alert for dense fog temperature and wind speed

Last Updated:January 07, 2026, 21:03 IST
दिल्ली में जनवरी की सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं अब भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस दिन घना कोहरा रहने की संभावना है. साथ ही तापमान भी 8 से 16 डिग्री रहेगा. आईएमडी ने सतर्क रहने की सलाह दी है.
ख़बरें फटाफट
दिल्ली में गुरुवार को घना कोहरा रहने की संभावना है.
Delhi Weather Update: जनवरी में अब सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. भले ही रोजाना कोहरे की चादर नहीं तन रही है लेकिन सर्द हवाएं इस ठंड को और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो कई जगहों पर कोहरे और बादलों की वजह से सूरज की किरणें जमीन तक नहीं पहुंच पा रहीं और तापमान लगातार गिर रहा है. बुधवार को पालम में घना कोहरा रहा और दृश्यता सिर्फ 100 मीटर तक रह गई, जबकि सफदरजंग में हल्का कोहरा था और दृश्यता 250 मीटर थी. वहीं अब भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर गौर करें तो गुरुवार का दिन इस हफ्ते का सबसे ठंडा दिन रह सकता है. इसलिए गुरुवार को घर से बाहर निकलते समय ठंड के लिए तैयार होकर निकलें.
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान बताता है कि दिल्ली में गुरुवार का दिन ठंडा रहने वाला है. इस दिन भीषण कोहरे की संभावना जताई जा रही है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि दोपहर बाद हल्की ठंडी हवा से कोहरा छंट सकता है लेकिन सर्दी का सितम बरकरार रह सकता है.
आईएमडी के अनुसार सफदरजंग सहित दिल्ली के कई इलाकों में इस दिन अधिकतम तापमान 16 लेकिन न्यूनतम तापमान 8 रह सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.
बता दें कि घना कोहरा होने पर प्रदूषक तत्वों के वातावरण में नीचे ही रहने पर लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं. वहीं जो लोग फेफड़े या सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं तो वे घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें. इसके अलावा इस मौसम में लोगों को बाहरी शारीरिक गतिविधियां करने से भी बचना चाहिए .
About the Authorप्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 07, 2026, 21:03 IST
homedelhi
क्या कल रहने वाला है सबसे ठंडा दिन? सर्द हवा और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने…



