क्या आपका Smartphone भी हो रहा है गर्म? बस ये ट्रिक करें, मोबाइल रहेगा कूल-कूल; चलेगा नए जैसा – smartphone heating problem solution in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:April 13, 2025, 13:59 IST
गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन का गर्म होना एक आम समस्या है. अगर आपका फोन भी गर्म हो रहा है, तो चिंता न करें. यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप अपने फोन को ठंडा रख सकते हैं:
स्मार्टफोन में हीटिंग की दिक्कत अगर आ रही है तो जानिये आपको क्या करना चाहिए.
हाइलाइट्स
स्मार्टफोन को धूप से दूर रखें.स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें.गैरजरूरी ऐप्स और फीचर्स बंद करें.
SmartPhone Over Heating Problem: गर्मी आपके फोन का सबसे बड़ा दुश्मन है. मॉर्डन स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर और पतले केस के अंदर बड़ी क्षमता वाली बैटरी होती है. इसकी वजह से आप जब फोन को चलाते हैं तो गर्मी के दिनों में इसमें ओवरहीटिंग की प्राॅबलम आ सकती है. चाहे आप गैलेक्सी नोट 7 इस्तेमाल कर रहे हों या iPhone 15 प्रो, यूजर्स हीटिंंग प्रॉबलम की शिकायत कर रहे हैं. फोन चाहे चार्ज हो रहा हो, बेकार रखा हो या अधिक एक्टिव काम कर रहा हो, आपके फोन का सुरक्षित अंदरूनी तापमान पर होना जरूरी है. जब ऐसा नहीं होता है तो इसमें शॉर्ट होने का खतरा रहता है.
फोन में आग भी पकड़ सकती है. यहां तक कि फोन फट भी सकता है. फोन के ओवर हीटिंग को फिक्स करने के तरीकों के बारे में बात करने से पहले सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि फोन में ओवर हीटिंग की क्या वजहें हैं. आइये सबसे पहले उसकी वजह जानते हैं और उसके बाद उसे फिक्स करने का तरीका…
फोन में हीटिंंग की प्रॉबलम क्यों आती है: 1. धूप: तेज धूप में आने के कारण फोन जल्दी गर्म हो सकता है.2. प्रोसेसर ओवरलोड: कई ऐप चलाना, वीडियो स्ट्रीम करना या लंबे समय तक गेम खेलना CPU और GPU पर दबाव डालता है. इससे फोन गर्म हो जाता है.3. हाई स्क्रीन ब्राइटनेस: फोन की बढ़ी हुई ब्राइटनेस ज्यादा बिजली खपत करती है, जिससे गर्मी पैदा होती है.4. मैलवेयर या पुराना सॉफ्टवेयर : हानिकारक सॉफ्टवेयर या अपडेट की कमी होने से रिसोर्स मैनेज नहीं हो पाते, जिससे गर्मी का बढ़ सकती है.5. खराब चार्जिंग डिवाइस: किसी दूसरे फोन के चार्जर से अपने फोन को चार्ज करने से भी ओवरहीटिंग की दिक्कत आती है.
फोन में ओवरहीटिंग की परेशानी क्यों आती है. इसे कैसे ठीक करें. जानें
कैसे फिक्स करें1. धूप से दूर रखेंअपने फोन को धूप में न रखें. अगर आप बीच या पूल के किनारे हैं, तो उसे तौलिये से ढक दें या छांव में रखें.2. गर्म जगहों पर फोन न छोड़ेंगर्मी के मौसम में फोन को कार में न छोड़ें. कार के अंदर का तापमान फोन के लिए सुरक्षित सीमा से अधिक हो सकता है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है.3. स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करेंस्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखने से बैटरी की खपत और हीट कम होती है. ऑटो-ब्राइटनेस सेटिंग्स का इस्तेमाल करें या जरूरत के हिसाब से ब्राइटनेस को मैन्युअली एडजस्ट करें.4. गैरजरूरी ऐप्स बंद करेंएक साथ कई ऐप्स चलाने से प्रोसेसर पर दबाव बढ़ता है. उपयोग में न आने वाले ऐप्स को बंद करें ताकि हीट न बढ़े.5. फोन का केस हटा लेंफोन का केस हीट को फंसा सकता है और वेंटिलेशन में बाधा डाल सकता है. अगर फोन गर्म हो रहा है, तो केस को अस्थायी रूप से हटा दें.6. अपना चार्जर ही यूज करें हमेशा फोन को चार्ज करने के लिए उसका अपना चार्जर ही इस्तेमाल करें. किसी भी फोन के चार्जर को यूज करना बंद करें.7. गैरजरूरी फीचर्स को बंद करेंब्लूटूथ, GPS और अन्य फीचर्स को जब जरूरत न हो तो बंद कर दें ताकि प्रोसेसर का लोड और हीट कम हो.8. सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करेंअपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें ताकि प्रदर्शन में सुधार और हीटिंग की रोकथाम हो सके.9. इंटेंसिव टास्क के दौरान ब्रेक लेंअगर आप लंबे समय तक गेमिंग या स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, तो बीच-बीच में ब्रेक लें ताकि प्रोसेसर ठंडा हो सके.
10. फोन को कुछ समय के लिए बंद कर दें
अगर फोन ओवरहीट हो गया है, तो उसे कुछ समय के लिए बंद कर दें ताकि वह पूरी तरह ठंडा हो सके.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 13:57 IST
hometech
क्या आपका Smartphone भी हो रहा है गर्म? बस ये ट्रिक करें, मोबाइल रहेगा कूल