JEE MAINS-Exam To Be Held From August 26 – JEE MAINS-26 अगस्त से होगी परीक्षा

जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी
जयपुर, 22 अगस्त
संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें परीक्षार्थियों को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी करने की जानकारी दी गई है। चौथे सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 और 2 सितम्बर को देश विदेश के 334 परीक्षा शहरों में होगी। पहले दिन 26 अगस्त से 1 सितम्बर को बीई बीटेक की परीक्षा होगी। इसके बाद 2 सितम्बर को बीआर्क की परीक्षा होगी। चौथे सेशन में 7 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीई बीटेक के लिए हो रही परीक्षा चार दिन में 7 शिफ्टों में होगी, क्योंकि 1 सितम्बर को सुबह की शिफ्ट में परीक्षा नहीं है।
राजस्थान में यहां होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए राजस्थान में 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर,ए उदयपुर शामिल है।
कोविड प्रोटोकॉल की होगी पालना
परीक्षा का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए किया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ सेनेटाइजर और पानी की बोतल साथ लेकर आनी होगी।
: परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।
: परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर उनका रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा।
: परीक्षार्थियों को थ्री लेयर मास्क भी दिया जाएगा।
: परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ नहीं ला सकेंगे।
. मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़े नहीं पहन सकेंगे।