ISI को भेजी सेना की खुफिया जानकारी, गिरफ्तार सैनिक और ड्रग तस्कर से पूछताछ जारी

पटियाला. पंजाब की पटियाला पुलिस ने बुधवार को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में एक सैनिक को अरेस्ट किया है. इस सैनिक मनप्रीत शर्मा (27) की जानकारी एक हाई- प्रोफाइल ड्रग स्मगलर अमरीक सिंह ने दी थी जो पहले से ही जेल में बंद था. पुलिस ने अमरीक सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी, लेकिन अब दोनों का 5 दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि इन दोनों से पूछताछ की जा सके.
पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी सैनिक ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग पांच बार आईएसआई को जानकारी देने की बात कबूल की है. हालांकि, आगे की जांच में कुछ अन्य लोगों की मिलीभगत भी उजागर हो सकती है. भारतीय सेना और आईबी के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया, जिन्हें बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: चित्राल में TTP का आर्मी हेडक्वार्टर पर कब्जा, फौजी काफिलों पर किया हमला
सेना की जानकारी की सीडी पाकिस्तान भेजी
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पटियाला जिले के बलवेहरा गांव का मनप्रीत शर्मा भारतीय सेना में सैनिक है जो पठानकोट और चंडीमंदिर हेडक्वार्टर में तैनात था. मनप्रीत ने किसी तरह भारतीय सेना के कंप्यूटरों तक पैठ बनाई थी और संवेदनशील जानकारी को सीडी में स्टोर कर लिया था. यही जानकारी उसने ड्रग तस्कर अमरीक सिंह को सौंप दी थी. इसके बाद अमरीक ने इस सीडी को आईएसआई तक पहुंचाया था. अमरीक ने सैनिक मनप्रीत को धन देने के अलावा भी कुछ और फायदा पहुंचाया था.
ड्रग तस्कर से पूछताछ के दौरान मनप्रीत का नाम सामने आया
एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि ड्रग तस्कर अमरीक सिंह से पूछताछ के दौरान मनप्रीत का नाम सामने आया था. इसके बाद हमने अंतर-एजेंसी समन्वय किया और आगे की जांच के लिए तुरंत सैन्य खुफिया एजेंसी और आईबी से संपर्क किया. अब आगे की जांच चल रही है कि मनप्रीत को भारतीय सेना के संवेदनशील डेटा तक कैसे पहुंच मिली और उसने पाकिस्तान में किसे जानकारी दी. पूछताछ के दौरान मनप्रीत ने कबूल किया है कि उसने करीब पांच बार ड्रग तस्कर अमरीक सिंह को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी मुहैया कराई थी.
ड्रग तस्कर अमरीक सिंह के आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से संबंध
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि मनप्रीत 2016 में भारतीय सेना में ड्राइवर के रूप में भर्ती हुआ था. अब उसकी तैनाती वाली हर जगह की जानकारी ली जा रही है. मनप्रीत और अमरीक दोनों की मुलाकात एक शख्स जगदीप के जरिए हुई थी लेकिन बाद में जो हुआ, उसमें जगदीप की भूमिका नहीं रही. अमरीक सिंह को लेकर यह बात भी सामने आई है कि उसके आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से संबंध थे.
.
Tags: Isi, Patiala, Patiala news, Punjab Police
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 22:38 IST