Israel allegedly bombs Al-Isra University in Gaza | इज़रायल पर लगा गाज़ा में यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप, अमेरिका ने मांगी सफाई

नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 04:26:09 pm
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इसी बीच इज़रायली सेना पर एक बड़ा आरोप लगा है। क्या है यह आरोप? आइए जानते हैं।
Al-Isra University
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट से हमलों और घुसपैठ-हमले में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इज़रायली सेना ने भी हमास के खिलाफ एक्शन लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर भीषण हमले शुरू करते हुए तबाही मचा दी। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। युद्ध विराम खत्म होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से फिलिस्तीनियों पर हमले शुरू कर दिए। इस युद्ध में अब तक इज़रायली सेना गाज़ा में भीषण तबाही मचा चुकी है और बड़ी संख्या में लोगों की जान ले चुकी है। इसी बीच इज़रायल पर गाज़ा में एक यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप लगाया गया है।