World
Israel conducts air strike in Syria, 5 people dead | इज़रायल ने की सीरिया में एयर स्ट्राइक, 5 लोगों की मौत

Israeli Air Strike In Syria: इज़रायल ने आज सीरिया में एयर स्ट्राइक कर दी है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच गाज़ा (Gaza) में युद्ध तो चल रहा है ही, पर इसके अलावा इज़रायल के और भी दुश्मन हैं जो इज़रायल पर इस युद्ध के दौरान निशाना साध चुके हैं या हमास का समर्थन कर चुके हैं। इनमें ईरान भी शामिल है। ईरान लंबे समय से हमास का समर्थक रहा है। ऐसे में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान ही आज, शनिवार, 20 जनवरी को इज़रायली सेना ने सीरिया (Syria) में एक बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर दी।