Care Center Built For Blake Fungus – ब्लेक फंगस के लिए बनाया केयर सेंटर

एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम करेगी इलाज

जयपुर , 26 मई
सुश्रुत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ब्लेक फंगस से आमजन की मदद के लिए ब्लेक फंगस केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। इस बीमारी के इलाज में दवाओं की कालाबाजारी से आमजन को बचाने के लिए यहां सरकार के सहयोग से दवाओं का वितरण और इलाज किया जाएगा। अपेक्स हॉस्पिटल में स्थापित इस केयर सेंटर के हैड डॉ. सुनील गर्ग ने बताया कि इस बीमारी के मरीजों के लिए एक जनरल और एक आईसीयू वार्ड स्थापित किया गया है, जिसमें ईएनटी, नेफ्रो न्यूरो, डेंटल, प्लास्टिक, आई और एनस्थिसिया के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम गठित की गई है। टीम के चिकित्सकों में मुख्य रूप से नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अजयपाल सिंह, न्यूरो सर्जन डॉ. ललित भारद्वाज, सीनियर फिजिशियन डॉ. विपुल खंडेलवाल, प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. अमित शर्मा, प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनुराग शर्मा, डेंटिस्ट डॉ. बसंत गुप्ता, स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. नीतू सिडाना समेत कुछ अन्य चिकित्सकों की टीम तैयार की गई है। ब्लेक फंगस के कारणों के बारे में विस्तार से बताते हुए गर्ग ने बताया कि कमजोर इम्यून सिस्टम, कोविड के इलाज में स्टेरॉयड का उपयोग, मेडिकल ऑक्सीजन, डायबिटीज समेत कई ऐसे कारण हैं जिनके कारण इन दिनों ब्लेक फंगस विकराल रूप ले रहा है। इसके लक्षणों के बारे में बताते हुए डॉ. गर्ग ने कहा कि चेहरे के एक ओर दर्द, सायनस का दर्द, आंखें लाल होने जैसी समस्याएं इस बीमारी में मुख्य रूप से देखी जा रही हैं। यदि प्रारंभिक स्टेज पर इसका इलाज हो जाए तो मरीजों को गंभीर स्थिति से बचाया जा सकता है।