Israel-Hamas War Soldier sings Israeli anthem with piano in house destroyed in Hamas attack | हमास हमले में ढ़ेर घर में सैनिक ने पियानो के साथ गाया राष्ट्रगान, इजराइली सेना ने शेयर किया भावुक करने वाला वीडियो

नई दिल्लीPublished: Oct 22, 2023 09:10:46 pm
Israel-Hamas War: हमास द्वारा बंधक बनाए गए दो अमेरिकी कैदियों को छुड़ाने के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि उनकी सेना गाजा में “जीत तक लड़ेगी।’ ऐसे में इजराइली सेना फिलिस्तीनी आतंकियों पर अपना हमला जारी रखेगी।
Israel-Hamas War Viral Video
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 5,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। वहीं घायलों का आंकड़ा इससे काफी ज़्यादा है। इसी बीच एक इजराइली सैनिक का एक भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो इजराइली सैनिक हमास के हमले में ढ़ेर हुए एक घर में पियानो के साथ इजराइल का राष्ट्रगान गा रहा है। IDF ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, हमास के आतंकियों द्वारा किए गए सामूहिक हमले में ढ़ेर हुए एक घर में एक सैनिक इजरायल का राष्ट्रगान गाता है। हमास हमारे हौसलों को बर्बाद नहीं करेगा।’