Israel threatened to invade Rafah by start of Ramadan if…. | इज़रायल की हमास को धमकी, बंधकों को नहीं किया रिहा तो सेना रमजान की शुरुआत में करेगी रफाह में घुसपैठ

बंधकों को करो रिहा
इज़रायल ने साफ तौर पर हमास से बचे हुए बंधकों को रिहा करने के लिए कह दिया है। युद्ध पर एक हफ्ते के लिए लगे विराम के दौरान हमास ने कई बंधकों को रिहा किया था पर उनमें से ज़्यादातर विदेशी बंधक थे। अभी भी कई बंधक हमास की कैद में हैं जिनमें ज़्यादातर इज़रायली बंधक हैं। कुछ बंधक तो इस युद्ध में मारे भी जा चुके हैं। इज़रायल हर हाल में अपने बंधकों की रिहाई चाहता है और इसके लिए इज़रायल ने हमास को धमकी भी दे दी है।
नहीं तो रफाह में होगी घुसपैठ
इज़रायल ने हमास को धमकी देते हेउ कहा है कि अगर बचे हुए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता है तो रमजान की शुरुआत में ही इज़रायली सेना रफाह में घुसपैठ कर देगी और हमलों को अंजाम देगी।
Israel has threatened to invade Gaza’s Rafah by the start of Ramadan if Hamas does not return the remaining hostages by then.
Israel has come under international pressure to call off its planned offensive and protect civilians sheltering in the cityhttps://t.co/cqpbEnZLWj pic.twitter.com/CHryWDOifm
— AFP News Agency (@AFP) February 19, 2024
पेरू में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता