Israeli Army bluntly: We are here to protect our own, not for Gaza | इजरायली सेना की दो टूकः हम अपनों की रक्षा के लिए, गाजा के लिए नहीं

जयपुरPublished: Oct 15, 2023 11:05:42 pm
गाजा में इजरायल के बढ़ते हमले, बिजली-पानी की भारी किल्लत, घायलों से भरे अस्पताल और भारी विस्थापन ने सारी दुनिया का ध्यान इस गहराती मानवीय त्रासदी की ओर खींचा है। ऐसे में बढ़ते अतंरराष्ट्रीय दबाव के बीच इजरायली सेना के प्रवक्ता ने दो टूक कह दिया है कि वो गाजा की रक्षा के लिए नहीं है।
,
गाजा में इजरायल के बढ़ते हमले, बिजली-पानी की भारी किल्लत, घायलों से भरे अस्पताल और भारी विस्थापन ने सारी दुनिया का ध्यान इस गहराती मानवीय त्रासदी की ओर खींचा है। ऐसे में बढ़ते अतंरराष्ट्रीय दबाव के बीच इजरायली सेना ने दो टूक कह दिया है कि वो गाजा की रक्षा के लिए नहीं है। इजरायली सेना के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच्ट ने साफ कर दिया है कि वे अपने देश के नागरिकों की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि एक तरफ ईरान और चीन तो दूसरी ओर यूएन ने गाजा में आम लोगों के हालात पर चेतावनी जारी की है। वहीं पोप फ्रांसिस ने भी गाजा के आम लोगों के युद्ध क्षेत्र से निकलने के लिए मानवीय कॉरिडोर उपलब्ध कराए जाने की अपील की है।