Rajasthan
Israeli child taught yoga for oxygen | ऑक्सीजन के लिए इजराइली बच्चे को सिखाया योग

कभी रास्ते तो कभी बाइक खराब, मनाली में लगा सबसे ज्यादा डर
जयपुर. टूटी सडक़े, रास्तों में गिरे हुए पेड़, ऑक्सीजन की कमी, कभी रास्ते तो कभी बाइक खराब, पेट्रोल खत्म होने का डर, खाने-पीने की व्यवस्था न होना सहित कई कठिन परिस्थितियों को पार कर एडवेंचर टूर पूरा किया। जहां लोग सांस भी ढंग से नहीं ले पा रहे थे। वहां पर बाइक खराब होने के कारण मैंने 200 किलो की बाइक को 6-7 किमी पैदल घसीटा। यह बातें जयपुर के बाइक राइडर निधेश पारीक ने कही।