झुंझुनूं के इलाके में भारी बारिश से सड़क का एक हिस्सा बहा, ग्रामीणों ने अवैध खनन को ठहराया जिम्मेदार

रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं. शनिवार को भारी बारिश का असर प्रदेश के जिलों में नजर आया. बात करें झुंझुनूं की तो यहांसड़क किनारे से मिट्टी निकलने से सड़क का कटान हो गया. सड़क के कटान होने से बागोली -पापड़ा मार्गअवरुद्ध हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि नदी के अवैध खनन से सड़क को नुकसान हुआ है. मानसून की सक्रियता के चलते सुबह से ही उदयपुरवाटी इलाके में बरसात का दौर जारी रहा.तेज बारिश कई गांव के लिए परेशानी का सबब बन रही है. उदयपुरवाटी इलाके के बाघोली-पापड़ा मार्ग पर तेज बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा पानी के साथ बह गया. सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से अब वाघोली-पापड़ा मार्ग का कनेक्शन टूट गया.उल्लेखनीय है कि सुबह से ही बरसात का दौर जारी है मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नदी से अवैध खनन होने की वजह से बहुत गहरे गहरे खड्डे हो रखे हैं. जिससे बारिश का पानी सड़क के ऊपर से बहा तो उसमें बनाई गई सड़क भी पानी में बह गई.सड़क के बह जाने से 2 गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो रखा है. ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ बहुत बार शिकायतें की हैं. लेकिनउन पर सुनवाई नहीं होने की वजह से ग्रामीण भी काफी परेशान है. आज तो सड़क के टूट जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के टूट जाने से सड़क के पास में ही बहुत गहरा गड्ढा हो गया. जिसमें कोई बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है.
.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 15:03 IST