ISRO has raised the vacancy, know the vacancy details – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन( ISRO) में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसरो की ओर से 2024 के लिए पुस्तकालय सहायक सहित अन्य के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के लिए 22 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी www.nrsc.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी सभी वर्ग के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 12 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. इसमें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सभी पदों के लिए अलग–अलग रखी गई है.अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
वेतन और परीक्षा तिथि
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन की इस भर्ती मे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 44,900-1,42,400 प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा. नेशनल इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन की रिक्ति व 2024 के लिए आवेदन करने के लिए www.nrsc.gov.in पर जाएं. इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन भर्ती परीक्षा संभावित तिथि बाद में जारी की जाएगी.
.
Tags: Alwar News, Job opportunity, Local18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 13:45 IST