करौली से गोवर्धन जी जाना हुआ आसान, शुरू हुई रोडवेज बस, ये है टाइमिंग

करौली: जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें गोवर्धन जी जाने के लिए पहले की तरह परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब करौली रोडवेज बस स्टैंड से गोवर्धन जी के लिए डायरेक्ट बस सेवा राजस्थान रोडवेज द्वारा शुरू की गई है. इससे अब करौली वासियों का गोवर्धन जी तक का सफर पहले से और सुगम होने वाला है.
बता दें कि पहले भरतपुर डिपो की ओर से गंगापुर सिटी से गोवर्धन चलने वाली बस 15 अगस्त से गंगापुर सिटी की जगह करौली रोडवेज बस स्टैंड से चलना शुरू हो गई है. यह फैसला गंगापुर मार्ग पर कड़कड़ पुलिया क्षतिग्रस्त होने के चलते लिया गया है. इससे करौली डिपो से पहली बार गोवर्धन जी के लिए डायरेक्ट गोवर्धन जी के लिए मिलने से करौली से जाने वाले यात्रियों को और भी सहूलियत होने वाली है.
लोहागढ़ डिपो के प्रबंधक सुधीर दीक्षित ने बताया कि इस बस के संचालन होने से न केवल गोवर्धन जी बल्कि बीच में पड़ने वाले तीन बस स्टैंड हिंडौन, बयाना और भरतपुर जाने के वालों के लिए भी तीनों स्टैंड बस का स्टॉप होने से यात्रियों को गोवर्धन जी के साथ-साथ यह सुविधा मिलने वाली हैं.
ये है बस की टाइमिंगजानकारी के अनुसार करौली रोडवेज बस स्टैंड से यह बस रोजाना दोपहर 2:30 बजे चलने वाली है. इसके बाद यह हिंडौन से शाम 4:00 बजे, बयाना से 5:15 बजे और भरतपुर से 6:30 बजे रवाना होकर गोवर्धन जी यह बस 7:30 बजे पहुंचेगी. वहीं यह बस वापसी में गोवर्धन जी से सुबह 5:45 पर रवाना होकर भरतपुर सुबह 7:00 बजे से, बयान 8:30 बजे से और हिंडौन 10:00 बजे तो करौली सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:20 IST