राजस्थान से मुंबई जाना हुआ आसान, शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जयपुर. रेल में यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने सीजन में अतिरिक्त यात्री भार के कारण स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये स्पेशल ट्रेन कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना होकर सुबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल-सुबेदारगंज के बीच शुरू की गई है. इससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सकेगी.
रेलवे के अनुसार सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनल और सूबेदारगंज के मध्य ये स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में जाएगी. यह ट्रेन साप्ताहिक है जो 30 जुलाई तक चलेगी. ये ट्रेन सूबेदारगंज से सोमवार एवं बांद्रा टर्मिनल से मंगलवार को 1 से 30 जुलाई के मध्य 5-5 ट्रिप चलेगी. जो कोटा मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर रूकर अपने गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनरेलवे के अनुसार सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनल प्रत्येक सोमवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सुबह 5:20 बजे प्रस्थान कर बयाना में दोपहर 2:43 बजे, गंगापुर सिटी दोपहर 3:43 बजे, सवाई माधोपुर शाम 4:28 बजे एवं कोटा में 5:40 बजे आएगी. इसी प्रकार वापसी में बांद्रा टर्मिनल से सूबेदारगंज प्रत्येक मंगलवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर कोटा में अगले दिन रात 1:20 बजे, सवाई माधोपुर रात 2:38 बजे, गंगापुर सिटी 3:28 बजे एवं बयाना सुबह 5:03 बजे आएगी और फिर अपने गन्तव्य को जाएगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेनइस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूबेदारगंज से बांद्रा के बीच फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, रुपबास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, बलसाड, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 12:55 IST