iPhone पर फिर से इतनी तगड़ी डील मिलना मुश्किल, इतना सस्ता देख लपक रहे हैं लोग, खूब गिरे हैं दाम
आईफोन तो बहुत लोगों को पसंद होता है लेकिन ये सब जानते हैं कि इसे खरीदने के लिए अच्छी कीमत चुकानी पड़ती है. यही वजह है कि लोग इसे पसंद तो करते हैं, लेकिन हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है. लेकिन कई बार फोन पर कुछ ऐसे ऑफर दिए जाते हैं जिससे कि आईफोन की कीमत कम हो जाती है. इसी बीच अमेज़न पर ऐपल डेज़ सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को कंपनी के दमदार आईफोन को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है. यहां से कुछ आईफोन तो इतने कम दाम पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं कि ग्राहकों को इससे काफी बड़ी बचत हो जाएगी.
जारी हुए बैनर से मालूम हुआ है कि सेल में से आईफोन 13 को 48,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन को नो-कॉस्ट EMI पर घर लाया जा सकता है. साथ ही अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो फोन को 44,250 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. हालांकि एक्सचेंज की कीमत से ऐसा लगता है कि पुराना वाला फोन भी महंगी रेंज का ही होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कूलर पड़ गया है ठप तो जरूर चेक कर लें ये 2 चीज़ें, फेंकने लगेगा ठंडी हवा, कमरा होगा कूल-कूल
फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. iPhone 13 को ग्राहक 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसमें स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप से लैस है.
आईफोन 13 एक 5G फोन है और ये IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं. बैटरी की बात करें तो आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
कैमरे के तौर पर इस iPhone 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया है.
वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मिलता है. जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी का लेटेस्ट फोन आईफोन 15 सीरीज़ है लेकिन ऐपल के आईफोन जल्दी पुराने नहीं होते हैं और कंपनी पुराने मॉडल को भी लगातार अपडेट्स देती रहती है.
Tags: Apple Iphone 13, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 07:00 IST