बेहद खास है अजमेर का यह प्राचीन शिव मंदिर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता यहां करते थे पूजा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 20:02 IST
Mahashivratri 2025: अजमेर के हाथी खेड़ा गांव स्थित प्राचीन मराठाकालीन कोटेश्वर महादेव मंदिर आस्था का बड़ा केन्द्र है. पुजारी के मुताबिक इस मंदिर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता शिवरात्रि के दिन पूजा करते …और पढ़ेंX
प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर
हाइलाइट्स
अजमेर का कोटेश्वर महादेव मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है.सम्राट पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता यहां पूजा करते थे.शिवलिंग पर चढ़ा जल रिसाइकिल होकर पुन: उपयोग में आता है.
अजमेर. राजस्थान के अजमेर स्थित प्राचीन मराठाकालीन कोटेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है. मान्यता है कि यहां श्रद्धापूर्वक पूजा करने से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है. मंदिर के पुजारी विनोद कुमार शर्मा बताते हैं कि इस मंदिर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान व संयोगिता शिवरात्रि के दिन पूजा करते थे.
पुजारी आगे बताते हैं कि यह मंदिर लोकप्रियता व चमत्कार के चलते अजमेर सहित आस-पास के ग्राम व शहरों में भी काफी प्रसिद्ध है. मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि शिवलिंग पर चढऩे वाला जल पहाड़ों से गुजरता हुआ कुएं में जाता है. इससे पानी को व्यर्थ होने से बचाया जाता है और यह रिसाइकिल होकर पुन: काम में आता है.
धार्मिक अनुष्ठान और त्योहारों का होता है आयोजन
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह मंदिर अजमेर के हाथी खेड़ा गांव में स्थित है. मंदिर के आस-पास का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है. यहां नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठान और त्योहारों का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. यहां शिवरात्रि के समय सुबह 3 बजे से भक्तों का आना शुरू हो जाता है. इस दिन मंदिर में कई कार्यक्रम और विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जल अर्पित करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
भक्तों का दुख हरते हैं बाबा
श्रद्धालु मोहित मल्होत्रा ने बताया कि इस मंदिर से गहरी आस्था जुड़ी हुई है. यहां रोजाना मंदिर में भगवान भोलेनाथ बाबा के दर्शन करने और माथा टेकने के लिए परिवार के साथ आते हैं. यहां आने पर अजीब सा सुकून मिलता है. बाबा के आर्शीवाद से ही पूरा परिवार खुश है और सब काम पूरे भी हो रहे हैं. वहीं श्रद्धालु सोनू अग्रवाल ने बताया कि बाबा के दर पर आने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 20:02 IST
homedharm
चमत्कारिक है अजमेर का यह शिव मंदिर, भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं भोलेनाथ
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.