खुशखबरी! खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहरेगी, जानें टाइमिंग-रूट – Train number 09633 and 09634 rewari ringas train for khatu shyam mela 2025 to be run by North Western Railway check stoppage timing route map

Last Updated:February 25, 2025, 19:57 IST
Khatu Shyam Mela Train : उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से खाटू श्याम के भक्तों-श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की गई है. रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन के अलावा जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी ट्रेन का …और पढ़ें
रेलवे की ओर से खाटू श्याम मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
सीकर. रेलवे की ओर से खाटू श्याम लक्खी मेला 2025 के यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से 15 मार्च के बीच चलेगी. ट्रेन संख्या 09633 रेवाड़ी से रात 10:10 बजे रवाना होकर रात 12:55 बजे रींगस पहुंचेगी. रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से 16 मार्च तक चलेगी. 09634 रींगस से से रात 1:30 बजे रवाना होकर सुबह 04:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में कुल 9 डिब्बे होंगे. 7 द्वितीय श्रेणी के और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं. दोनों दिशाओं में ट्रेन 15-15 फेरे लगाएगी.
दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेनश्रद्धालुओं के लिए जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) मेला स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से 15 मार्च तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 09725 जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल जयपुर से सुबह 07:00 बजे रवाना होगी और 14:30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 09726 शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी शकूरबस्ती से दोपहर 15:30 बजे रवाना होकर 22:50 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, अस्थल बोहर और बहादुरगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी.
मदार-कुरूक्षेत्र-मदार मेला स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर 09727, मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र मेला स्पेशल 9 से 12 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन मदार (अजमेर) से 09:20 बजे रवाना होकर 19:40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09728 कुरुक्षेत्र-मदार स्पेशल ट्रेन कुरुक्षेत्र से 21:25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 08:00 बजे मदार पहुंचेगी. कुल चार फेरे लगाएगी. ट्रेन में 16 साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 19:48 IST
homerajasthan
खुशखबरी! खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा रूट