World

अरशद का दिन था… पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीतने के बाद पहली बार बोले नीरज चोपड़ा, बताया फ्यूचर प्लान

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक (Javelin Throw) स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि देश के लिए पदक जीतना हमेशा खुशी देता है. उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया और स्वीकार किया कि हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह दिन अरशद नदीम का था.

रजत पदक जीतकर चोपड़ा ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष एथलीट बन गए. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा ‘जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी खुश होते हैं…अब खेल को बेहतर बनाने का समय आ गया है…हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे…भारत ने (पेरिस ओलंपिक में) अच्छा खेला…प्रतियोगिता अच्छी थी (आज)…लेकिन हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था…मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है…हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में यह कहीं और जरूर बजाया जाएगा…’

#WATCH | Paris: On winning a silver medal in men’s javelin throw at #ParisOlympics2024, Ace javelin thrower Neeraj Chopra says, “We all feel happy whenever we win a medal for the country…It’s time to improve the game now…We will sit and discuss and improve the… pic.twitter.com/kn6DNHBBnW

— ANI (@ANI) August 9, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj