Entertainment
राहों में उनसे… गाने पर सांची राय की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, VIDEO से नजरें हटाना होगा मुश्किल

October 23, 2024, 17:05 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. एक्ट्रेस सांची राय के रील्स आए दिन इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं. इस बार उन्होंने राहों में उनसे मुलाकात हो गई गाने पर एक ऐसा रील बनाया है कि देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो लोग उनकी अदाओं पर फिदा हो गए हैं.