Entertainment
इसके फॉलोअर्स ज़्यादा हैं, इसे ले लेते हैं, कास्टिंग पर नुसरत भरूचा का तंज – हिंदी

न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में नुसरत भरूचा ने इनसाइडर और आउटसाइडर के विषय पर बात की. उन्होंने कहा, मुझे भी किसी ने नहीं सिखाया कि जब मैं एक स्टेज पर जाऊं तो कैसे चलना है, कैसे देखना है, किसे कैसे हाय बोलना है. मुझे नहीं बताया गया कि एक्ज़ैक्टली क्या करना है. मैं गिरूंगी, बार-बार गिरूंगी, लेकिन हर बार खुद सीखूंगी. यही मेरी जर्नी रही है. मैं भी चाहती हूं कि काश कोई होता जो मेरे इंटरव्यू देखता, मेरी बातें सुनता और फिर मुझे समझाता कि ‘अगली बार ये बात इस तरह कहना चाहिए’. यही तो असली टीचिंग होती है. मैंने तो ये तक सुना है कि तुम्हारा पोस्टर लुक अच्छा नहीं है, इसलिए किसी और को कास्ट करेंगे’. कभी कहते हैं, इसके फॉलोअर्स ज़्यादा हैं, इसको ले लेते हैं,