Jaago Janmat Campaign : Govt should provide jobs to youths | पत्रिका यूथ वॉयस कार्यक्रम : ‘युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए सरकार, पढ़ाई की फीस हो तय सीमा में’

जयपुरPublished: Nov 03, 2023 10:20:03 pm
Rajasthan Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। वैशाली नगर के एक टॉवर में शुक्रवार को पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत यूथ वॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने अपने मुद्दे साझा किए। सभी ने एकजुट होकर मतदान करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
Rajasthan Patrika Jaago Janmat Campaign
Rajasthan Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। वैशाली नगर के एक टॉवर में शुक्रवार को पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत यूथ वॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने अपने मुद्दे साझा किए। सभी ने एकजुट होकर मतदान करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। तरुण शर्मा ने कहा कि यूथ के लिए रोजगार और शिक्षा दो बड़े विषय हैं। सरकार को निजी कंपनियों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकें। इसके अलावा तकनीकी और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई का शुल्क एक तय सीमा में हो।