Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University#Exam – संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 11 नवंबर से

Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University ने सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सहायक कुलसचिव परीक्षा सुभाष शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी।

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश
Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University ने सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सहायक कुलसचिव परीक्षा सुभाष शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा 18 नवंबर तक चलेगी। शर्मा ने बताया कि परीक्षा राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना दिशानिर्देशों के अनुसार होगी। परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय डेढ़ घंटे होगा। परीक्षार्थियों, वीक्षकों और स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्रों को हर परीक्षा से पूर्व सेनैटाइज करने और सामाजिक दूरी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मनाया करवा चौथ का पर्व
वार्ड 74 की पार्षद हेमा सिंघानिया ने शिव शक्ति नगर में करवा चौथ स्थानीय महिलाओं के साथ मनाया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को शुभकामना देते हुए उनका आभार भी जताया।
…………..
रश्मि ‘रील वॉर 2021 की विनर
जयपुर।
राजस्थान की प्रोफेशनल मॉडलिंग एजेंसी जयपुर मॉडल द्वारा इंस्टाग्राम पर ‘रील वॉर 2021 का आयोजन किया गया । जिसमें सरदाशहर की रश्मि जांगिड़ प्रथम और जयपुर की आरती मीणा फस्र्ट रनरअप रही। इनका चयन इंस्टा रील पर आए लाइक कमेंट शेयर के आधार पर किया गया।