World
A teenager died after Maldives President did not approve India’s Dornier aircraft. | मालदीव के राष्ट्रपति ने भारतीय एयर-एंबुलेंस को नहीं दी मंजूरी, इलाज नहीं मिलने से किशोर की मौत

नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2024 10:25:09 am
Maldives President News: भारत-मालदीव के बीच लगातार हो रहे विवाद के साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर एक मौत का गंभीर आरोप लगा है।
Maldives President News
भारत-मालदीव के बीच लगातार हो रहे विवाद के साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर एक मौत का गंभीर आरोप लगा है। दरअसल, इस हादसे की वजह राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा एयरलिफ्ट के लिए भारत की ओर से दिए गए डोर्नियर विमान का उपयोग करने से मना करना बताया जा रहा है।