Rajasthan
घर में चल रहा था जागरण, महिलाएं चाय बनाने में जुटी, अचानक हुआ बड़ा हादसा

वीराराम पुत्र मानाराम के घर पर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था और घर पर सुबह चाय बनाते समय गैसा लीक से हादसा हुआ. बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के नारणानियों की ढाणी, भाडखा की इस घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई.