Jainam Maga Mela on behalf of Digambar Jain Samaj Samiti on Sunday | दिगम्बर जैन समाज समिति की ओर से जैनम मैगा फेयर रविवार को
जयपुरPublished: May 22, 2023 07:49:42 pm
एक ही छत के नीचे जॉब, करियर काउन्सलिंग, विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावकों को मिलाने सहित होंगे कई कार्यक्रम
जयपुर. एक ही छत के नीचे जॉब, करियर काउन्सलिंग, विवाह योग्य युवक युवतियों के अभिभावकों को मिलाने सहित विभिन्न गतिविधियां जैनम मैगा फेयर में देखने को मिलेगी। दिगम्बर जैन समाज समिति की ओर से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जैनम मैगा फेयर रविवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कीर्तिनगर जैन मंदिर में आयोजित होगा। दिगंबर जैन समाज समिति टोंक रोड संभाग सहित अन्य संस्थाओं की ओर से यह पहल की गई है। समाज के युवक-युवतियों के विवाह से लेकर, अभिभावकों का आपस में परिचय, जॉब फेयर व कैरियर मार्गदर्शन पर चर्चा की जाएगी। मंच के जरिए सजातीय अविवाहित युवक-युवतियों / विधवा / विधुर / परित्यक्ता/तलाकशुदा की जानकारी प्राप्त कर बायोडेटा व फोटो के आधार पर सभी का सीधा संवाद कराया जाएगा। साथ ही 10 वीं 12 वीं पास बच्चों के लिये करियर काउंसलिंग कर करियर मार्गदर्शन किया जाएगा।