Jaipir international airport Terminal 3 will be built in One and a half lakh sqare meter expansion of passenger capacity

जयपुर. राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 शुरू होने के बाद से यात्री भार और एयर ट्रैफिक मूवमेंट तेजी से बढ़ा है. जल्द ही जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार होने जा रहा है. नए साल के मौके पर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 का काम शुरू होगा. टर्मिनल 3 बनने के बाद जयपुर एयरपोर्ट प्रदेश का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां एक ही एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल होंगे. आपको बता दें हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 शुरू हुआ है, जो 29,246 वर्गमीटर में बना है. लेकिन, टर्मिनल 3 को डेढ़ लाख वर्गमीटर में बनाया जाएगा, जो टर्मिनल 2 से पांच गुना बड़ा होगा.
आने वाले समय में जयपुर एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल शुरू होने के बाद एयरपोर्ट पर सालाना 1.80 करोड़ यात्रियों की क्षमता हो जाएगी. बढ़ाते यात्री भार को देखने हुए जल्द ही टर्मिनल 3 के लिए काम शुरू होने जा रहा है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मास्टर प्लान के मुताबिक एयरपोर्ट पर ना सिर्फ नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, बल्कि मौजूदा टर्मिनल में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और इसे वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. टर्मिनल 3 पर करीब 5,998 करोड़ रुपए खर्च होंगे. टर्मिनल 3 के साथ 1 और 2 पर भी विकास कार्य किए जाएंगे.
जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ जाएगा यात्रियों का मूवमेंट
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार जल्द ही टर्मिनल 3 के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टेंडर निकाला जाएगा, जिसमें दुनिया की कंपनियों से निर्माण को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित होंगे. एयरपोर्ट प्रबंधन के आंकड़ों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से इस वित्तीय वर्ष में करीब 55 लाख यात्रियों ने यात्रा की है, जो 2027 तक 98 लाख तक पहुंचने की संभावना है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और पर्याप्त सुविधा देने के लिए ही नया टर्मिनल 3 बनाया जाएगा. टर्मिनल 3 और टर्मिनल-2 में अतिरिक्त बोर्डिंग गेट और प्रवेश द्वार शुरू किए जाएंगे. साथ ही लोगों के बैठने, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में सुधार, पिकअप और ड्रॉप ऑफ जोन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं होगी. साथ ही एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर 34 विमानों की पार्किंग की जा सकती है. आने वाले समय में टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 पर करीब 25-30 एप्रन बनाएं जाएंगे, जिस पर करीब 31 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
1.20 करोड़ यात्रियों की होगी टर्मिनल-3 की क्षमता
आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर तैयार होने वाले टर्मिनल 3 को इतने भव्य रूप में तैयार किया जाएगा कि यह टर्मिनल 1 और 2 से कई गुना बढ़ा होगा. टर्मिनल 3 को इतने बड़े रूप में तैयार किया जाएगा कि अकेले की क्षमता 1.20 करोड़ यात्रियों की होगी. आपको बता दें टर्मिनल-3 टर्मिनल-2 से आगे स्टेट हैंगर की तरफ बनाया जाएगा. टर्मिनल 3 की खासियत यह होगी कि टर्मिनल 2 पांच गुना से अधिक बड़ा होगा. टर्मिनल 3 के साथ ही एलिवेटेड डिपार्चर और अराइवल रोड बनाने पर 312 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नए साल के शुरू होते ही टर्मिनल 3 पर काम शुरू होगा.
Tags: Gujarat local body election result, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 19:04 IST